31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patna Science College: लार्ड इरविन ने रखी थी नींव, 97 साल बाद पहली महिला प्रिंसिपल, जानिए कौन हैं प्रोफेसर अलका

Patna Science College प्रोफेसर अलका पटना साइंस कॉलेज की पहली महिला महिला प्रिंसिपल हैं। प्रोफेसर अलका को प्रिंसिपल की कुर्सी मिलने पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। उन्होंने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रिंसिपल का काम चीजों को मैनेज करना होता है? इसके लिए होमसाइंस से बेहतर और कोई  नहीं हो सकता।

2 min read
Google source verification
Patna Science College Principal Alka

Patna Science College Principal Alka- फोटो पत्रिका

Patna Science College पटना यूनिवर्सिटी के पांच कॉलेजों में पहली बार लॉटरी सिस्टम से प्रिंसिपल की नियुक्ति हुई है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा पटना साइंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर अलका की हो रही है। अलका होमसाइंस कॉलेज की प्रेफोसर रही है। इनको अब बिहार ही नहीं देश के जाने-माने वैज्ञानिक, रणनीतिकार और प्रशासनिक अधिकारियों के गुरूकुल की कमान संभालने का अवसर मिला है। पटना साइंस कॉलेज की स्थापना लार्ड इरविन ने किया था।

साइंस की जरुरतों को कैसे समझेंगी?

प्रोफेसर अलका के साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल बनने पर कई तरह की चर्चा हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि होमसाइंस की समझ रखने वाली प्रोफेसर अलका साइंस की जरुरतों को कैसे समझेंगी। छोटे कॉलेज में प्रभारी प्रिंसिपल के रूप में अभी तक काम देखने वाली अलका कैसे इतने बड़े कॉलेज की कमान संभाल पायेंगी। राजस्थान पत्रिका के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब दिया।

सपने में भी नहीं सोचा था

प्रोफेसर अलका का बचपन राजधानी पटना से सटे हाजीपुर में गुजरा है। वे कहती हैं कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा इसी शहर के मथुरा हाईस्कूल से हुई। इसके बाद मैंने आईएससी (Biology) और राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय से B.Sc.H.Sc. किया था। इसके बाद हमने अपनी आगे पढ़ाई के लिए (M.Sc.(H.Sc.)) वनस्थली विद्यापीठ जयपुर से किया। इसके बाद हमने M.Phil और Ph.D.,N.E.T किया। दो बच्चों की मां प्रोफेसर अलका कहती हैं कि मैंने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि पटना साइंस कॉलेज की प्रिंसिपल बनूंगी। लेकिन, ईश्वर की जो मर्जी।

प्रिंसिपल का काम चीजों को मैनेज करना होता है

आप होमसाइंस की प्रोफेसर हैं, साइंस की जरूरतों को कैसे समझेंगी? प्रोफेसर अलका कहती हैं कि मेरा background science है और अभी NEP 2020 CBCS system आया है। जिसमें छात्र - छात्राओं को Minor , MDC में दूसरे stream के subject लेने का विकल्प मौजूद है । इसलिए गृह विज्ञान विषय पर सवाल उठाने का कोई औचित्य नहीं बनता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल के लिए जो विज्ञापन आया था उसमें भी ऐसा कहीं नहीं था की किसी ख़ास कॉलेज के लिए किसी विशेषज्ञता (specialization) की ज़रूरत है। उन्होंने आगे कहा कि मैं पटना साइंस कॉलेज के गौरवशाली इतिहास बनाने रखने का पूरा प्रयास करूँगी।