
चिराग पासवान ने बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार को घेरा था। IANS
Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि अगर बिहार में एनडीए को जीत मिलती है तो नीतीश कुमार ही फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। दिल्ली में मीडिया से बातचीत में चिराग ने कहा कि चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और नतीजों के बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
चिराग का यह बयान तब आया है जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने नीतीश सरकार पर अपराधियों के सामने ‘समर्पण’ करने का आरोप लगाते हुए समर्थन देने पर अफसोस जताया था। बिहार के हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के लिए वे अब सेना पर भी सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मामले में विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि यह पूरी तरह सेना का ऑपरेशन था, न कि किसी मंत्री का। प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई। लेकिन विपक्ष सेना की उपलब्धियों पर भी सवाल उठा रहा है, यह कैसी मानसिकता है?
बिहार में वोटर लिस्टों की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर बोलते हुए चिराग ने इसे पूरी तरह जरूरी और तकनीकी प्रगति बताया। पहले यह काम मैनुअल होता था, अब ऑनलाइन भी हो रहा है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। केवल गलत तरीके से दर्ज नाम ही हटाए जाएंगे। आधार कार्ड को लेकर हो रही बहस पर उन्होंने कहा कि इसमें जन्मस्थान की स्पष्टता नहीं होती, इसलिए सत्यापन की प्रक्रिया तीन स्तरों पर रखी गई है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी को शिकायत है तो वह अपील कर सकता है। विपक्ष शोर कर रहा है, पर क्या उन्होंने एक भी गलत तरीके से हटाए गए नाम का प्रमाण दिया है? चिराग ने यह भी कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया आगे चलकर पूरे देश में लागू होगी, जिसमें पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्य भी शामिल होंगे जहां चुनाव आने वाले हैं।
मनोज झा द्वारा कानून-व्यवस्था पर फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी की मांग पर चिराग ने कहा-मैं खुद बिहारी हूं, मुझे अपनी जमीन की स्थिति समझने के लिए किसी कमेटी की जरूरत नहीं। मैं चिंता व्यक्त करता हूं, बगावत नहीं करता।
चुनावी गठजोड़ पर उन्होंने कहा कि विपक्ष एनडीए में फूट चाहता है क्योंकि अकेले उनके पास ताकत नहीं है।
Updated on:
30 Jul 2025 01:40 pm
Published on:
29 Jul 2025 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
