
हॉस्टल में दो बार रूम बदले, तीसरे में मौत
जमुई. जमुई के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार को प्रथम वर्ष की एक छात्रा का शव पंखे में दुपट्टा से झूलता हुआ मिला। सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने जानकारी स्थानीय थाने को दी। टाउन थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना कल्याणपुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज की है। मृतक छात्रा लखीसराय जिले के मसौढा गांव निवासी मुकेश कुमार की पुत्री शालिनी कुमारी थी।
बुधवार सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली, तब अन्य छात्राओं ने कमरे का गेट खटखटाया तो गेट खुलने पर छात्राएं शोर मचाने लगी। घटना की जानकारी मिलने पर टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पंखे से झूल रही छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से 5 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ। मामला सुसाइड का लगता है। पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट को देखकर ऐसा लगता है कि शालिनी कम अकं आने से परेशान थी। सुसाइड नोट की सत्यता की जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आ पाएंगे। परिजनों का कहना है कि शालिनी का एडमिशन जमुई पॉलिटेक्निक कॉलेज में 12 अगस्त को फर्स्ट ईयर में हुआ था। तीन दिन पहले ही वह छात्रावास में रहने के लिए आई थी, जहां कॉलेज प्रशासन ने उसे कमरा नंबर 306 अलॉट किया था। उस कमरे की व्यवस्था ठीक न होने के कारण उसे छात्रावास प्रबंधक ने रूम नंबर 210 में अन्य लड़कियों के साथ रहने को कहा। पढ़ाई करने में दिक्कत होने की बात कह कर वह मंगलवार को अकेले कमरा नंबर 404 में रहने चली गई। वहीं उसकी लाश मिली है।
Published on:
14 Sept 2023 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
