20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: राजगीर में लौंग लता बनाते दिखे ACS एस सिद्धार्थ, सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा वीडियो

Bihar News एस सिद्धार्थ का इससे पहले ट्रेन के स्लीपर क्लास में सफर करने का वीडियो भी काफी शेयर हुआ था. वीडियो में एस सिद्धार्थ ट्रेन में लोगों से बिहार की शिक्षा पर फीड बैक लेते दिखे थे।

2 min read
Google source verification
ACS Siddharth making launga lata

राजगीर में लौंगलता बनाते दिखे ACS एस सिद्धार्थ फोटो- सोशल मीडिया

Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का लौंग लता बनाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। यह वीडियो बिहार के राजगीर का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एस सिद्धार्थ राजगीर में चाय पीने के लिए एक दुकान में रूके थे। दुकान में कड़ाही में लौंग लता तला देख वे भी दुकानदार के साथ मिलकर लौंग लता बनाने लगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है।

लौंग लता बनाते दिखे एस सिद्धार्थ

राजगीर में चाय की दुकान पर एस सिद्धार्थ ने देखा कुछ बन रहा है। इसपर उन्होंने दुकानदार से पूछा कि क्या बना रहे हो? इसपर दुकानदार ने बताया कि लौंग लता, फिर उन्होंने दुकानदार के साथ मिलकर लौंग लता बनाने लगे। लौंग लता बनाने का और फिर उसे कराही में छानने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से शेयर हो रहा। वीडियो में एस सिद्धार्थ कुल्हड़ में चाय पीते भी दिख रहे हैं। ACS डॉ. इस सिद्धार्थ बुधवार को नालंदा में एक प्रोग्राम में भाग लगे पहुंचे थे। प्रोग्राम से लौटते समय चाय पीने के लिए वे कढ़ाई गांव की एक दुकान में पहुंचे। दुकानदार डॉ. इस सिद्धार्थ को नहीं पहचान पाया। लेकिन, पहले वहां पर बैठकर चाय पी रहे कुछ लोगों ने डॉ. इस सिद्धार्थ को पहचान लिया और उन लोगों ने प्रणाम सर कर के जब उनका अभिवादन किया तब सभी लोग उन्हें पहचान लिया।

स्लीपर क्लास में सफर कर पहुंचे थे स्कूल

डॉ. एस. सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ- साथ बिहार की शिक्षा विभाग का दायित्व भी उनके पास है। केके पाठक की तरह ही वे भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के तौर पर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले उनका एक वीडियो ट्रेन में सफर करने का खूब शेयर हुआ था।

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ इससे पहले वर्ष 2024 में ट्रेन के स्लीपर क्लास में सफर करते दिखे थे। वीडियो में वे बिहार की शिक्षा पर आम लोगों से फीड बैक लेते दिख रहे थे। पटना से भोजपुर तक के सफर में कई लोगों से वे बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते दिखे थे। ACS डॉ एस सिद्धार्थ पटना के अदालतगंज के स्लम बस्ती में पहुंचकर कॉपी चेक करते और उनका होमवर्क भी चेक करते इससे पहले दिख चुके हैं।डॉ. इस सिद्धार्थ एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ एक प्रशिक्षु पायलट, पेशेवर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, पेंटर और कार्टूनिस्ट भी हैं। वे अपने अनोखे अंदाज और सादगी के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें...क्या अधिकारियों पर मेहरबान हैं नीतीश? चहेते अफसरों की हिस्ट्री जानिए