
second modi baccha sharma
(सुपौल/बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को देशवासियों ने जमकर सराहा है। सरकार पूरी तरह से राष्ट्र में इसके क्रियान्वन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पर एक शख्सियत ऐसी है जो किसी सरकारी तंत्र से या एनजीओ नहीं जुड़़ी है फिर भी अपने गांव और पड़ोसी गांवों में स्वच्छता की अलख जगा रही है। पीएम मोदी के हमशक्ल होने के कारण और उन्हीं की तरह स्वच्छ भारत के सपने को साकर करने के लिए काम कर उन्होंने सेकेंड मोदी के नाम से पहचान बनाई है।
सेकेंड मोदी के नाम से चर्चित
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाने के महेशुआ पंचायत के वार्ड नं.6 लक्ष्मीपुर गांव निवासी बच्चा शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल होने के कारण सेकेंड मोदी के नाम से चर्चित हो गये हैं। बच्चा शर्मा सिर्फ पीएम के हमशक्ल ही नहीं वह उनके सपने भी साकार करने में जुटे हैं।
जगा रहे है स्वच्छता की अलख
सेकेंड मोदी के नाम से चर्चित बच्चा शर्मा सुबह से ही पीएम के सपने साकार करने में जुट जाते हैं। सुबह सबेरे नहा धोकर पूजा करने के बाद बच्चा शर्मा घर से स्वच्छता अभियान में निकल पड़ते हैं। वह गलियों की सफाई खुद करते हैं। घर घर जाकर लोगों को शौचालय बनवाने के लिए समझाते और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हैं। शर्मा ने पहले अपने घर के बाहर एक शौचालय और उसका टैंक बनवाया और अब आसपड़ोस के घरों में यह काम करने के बाद पड़ोसी गांवों में इस मिशन में लग गये हैं। वह लोगों को न सिर्फ समझाते बल्कि शौचालय टैंक बनवाने के लिए अपनी टीम भी तैयार कर रखी है।
धार्मिक स्वभाव के शर्मा लोगों की हरसंभव मदद में जुटे रहते हैं। वह पीएम मोदी से एक बार जरूर मिलना चाहते हैं। बच्चा शर्मा ने कभी हवाई जह को अंदर से नहीं देखा है।
Published on:
01 May 2018 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
