1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 3 करोड़ का घोटाला, छात्रों का भविष्य दांव पर

Student Credit Card Scheme Bihar (BSCCS): छात्रों को 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आए इसलिए नीतीश सरकार ( Bihar Government ) की ओर से यह योजना लाई गई। पर दलाल यहां भी सेंध लगाकर छात्रों के हक का पैसा हजम कर गए...

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Jul 09, 2019

Student Credit Card Scheme Bihar (BSCCS)

Bihar CM

(पटना,प्रियरंजन भारती): बिहार की नीतीश सरकार( Bihar Government ) के बहुचर्चित सात निश्चय में एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ( Student Credit Card Scheme Bihar ) भी दलालों की अवैध कमाई का जरिया बनकर रह गई है। इस योजना ( BSCCS ) के तहत विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को चार लाख तक ऋण दिया जाता है। इस योजना में तीन करोड़ रुपये के घोटाले उजागर हुए हैं।


शिक्षा विभाग के अफसरों को जांच में पता चला कि चार हजार से अधिक छात्रों का नामांकन बाहर के फर्जी विश्वविद्यालयों में कराने के साथ दलालों की मदद से तीन करोड़ रुपये सरकारी फंड से निकाल लिए गए।

4100 छात्र प्रभावित

4100 छात्रों के नामांकन उत्तर प्रदेश,राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब के ऐसे विश्वविद्यालयों में बिना पारदर्शी प्रक्रिया अपनाए करा दिए गए जहां कोई इंफ्रास्ट्रक्चर तक नहीं है। ऐसे विश्वविद्यालयों में मानकों का न तो कोई अनुपालन किया जा रहा न ही नामांकन के लिए सीटों की कोई सीमा निर्धारित है। नामांकन के साथ ही ऋण की निर्धारित राशि दलालों की मदद से फटाफट निकाल ली गई। इसके साथ ही नामांकन वाले छात्रों का भविष्य भी दांव पर लग गया है।

जांच में जुटा शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग ( Bihar Education Department ) अब इन मामलों की जांच में जुट गया है। साथ ही अब यह तय कर दिया गया कि योजना का लाभ सिर्फ यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को ही दिया जाएगा। फिलहाल इस योजना का औचित्य दांव पर लग गया है।

बिहार से जुड़ी ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे...

यह भी पढे:बिहार विधानमंडल में आरजेडी का हंगामा, स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा