Bihar Politics बिहार विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही राजनीतिक भाषा का स्तर भी अब गिरता जा रहा है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
Bihar Politics पीएम मोदी की रैली के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के एक बयान ने बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (samrat choudhary) ने भी इसपर बिना किसी के नाम लिए पलटवार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से अभिताभ बच्चन को एक फिल्म अपने हाथ पर मेरे पिता जी चोर हैं... लिखना पड़ा था उनका भी वैसा ही हाल होगा। दरअसल, यह पूरा विवाद पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के बाद तेजस्वी यादव के बयान पर शुरू हुआ।
पीएम मोदी के बिहार दौरे के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों को पॉकेटमार प्रधानमंत्री और अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। उन्होंने पीएम पर हमला जारी रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को कुछ नहीं आता है। वो टेलीप्रॉम्पटर देखकर अपना भाषण देते हैं। पीएम मोदी से तेजस्वी यादव ने पूछा कि पीएम सीवान आए थे, लेकिन वे ये बतायें कि उन्होंने अभी तक सीवान को क्या दिया? पीएम वही पुराना घिसा-पिटा भाषण देकर चले गए। भाषण में कोई कंटेंट नया नहीं था। तेजस्वी ने प्रशासन पर भीड़ एकत्रित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जबरन भीड़ को बुलाया गया था।
पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पर तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए
कहा कि पीएम की सभा में भीड़ देखकर लालू प्रसाद का पूरा परिवार हतास और निराश हो चुका है। तेजस्वी यादव जिस प्रकार का बयान दे रहे हैं उससे अमिताभ बच्चन की एक फिल्म की याद आ रही है। जिसमें अमिताभ बच्चन को अपने हाथ पर लिखवाना पड़ा था कि मेरे पिताजी चोर हैं..... ठीक उसी तरह का उनका हाल है। जिनके घर में पंजीकृत अपराधी हो वह दूसरे को भी अपराधी समझता है। जैसी मानसिकता होती है उसी तरह की उसकी सोंच होती है।
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो जैसा अन्न खाता है वैसा ही संस्कार बनता है। तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता के साथ साथ एक सजायाफ्ता के बेटा भी हैं, उन्हें यह भी याद रखना चाहिए। वैचारिक भिन्नता हो सकती है। लेकिन तेजस्वी यादव ने तो भाषाई दरिद्रता की सीमा पार कर दी। तेजस्वी यादव ने देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति के लिए किया। इससे साफ है कि लालू यादव ने अपने बेटों को न तो संस्कार दिया, न मर्यादा सिखाया और ना ही भाषा का ज्ञान दिया।
इधर, लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के सीवान से जाते ही सोशल मीडिया एक्स पर सियासी मौसम का वीडियो शेयर कर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया था। लालू प्रसाद का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।