
राजद नेता तेजस्वी यादव
Tejashwi Yadav पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को बाल-बाल बच गए। तेजस्वी यादव पटना में आज जब भाषण दे रहे थे इसी दौरान एक ड्रोन उनके काफी करीब आ गया। किसी तरह से झुक कर तेजस्वी ने अपने आप को बचाया। दरअसल, पटना के गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ सम्मेलन को तेजस्वी संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में अचानक से पोडियम से एक ड्रोन आकर टकरा गया।
हालांकि, तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए। तेजस्वी यादव किसी तरह से झुके और पीछे हट कर खुद को बचा लिया। नहीं तो, एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इधर, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन को हटाया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कोई चोट नहीं आई है। इसके बाद वे अपना भाषण जारी रखें। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाई और ड्रोन को हटाकर किसी तरह से स्थिती को नियंत्रित किया गया।
इस अप्रत्याशित घटना से सम्मेलन स्थल पर कुछ वक्त के लिए हड़कंप मच गया। लेकिन, फिर महौल को शांत कराया गया। इसके बाद कार्यक्रम फिर से शुरू कर दिया गया। इधर, इस मामले को स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से ड्रोन कैसे नियंत्रण से बाहर गया और कैसे मंच के बिल्कुल करीब पहुंच गया। इसकी भी जांच की जा रही है। वहीं, सम्मेलन के दौरान वक्फ कानून को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच से खूब गरजे।
तेजस्वी यादव ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अगर हमारी सरकार बनी तो हम इस बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे। बिहार में इस बिल को नहीं लागू होने देंगे। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद नेवक्फ संशोधन कानून को लेकर कहा कि कागज कभी समन्दर को नहीं रोक पाया है और हम इस बिल को लागू नहीं होने देंगे। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने कहा मुसलमान शरीयत के बगैर नहीं जी सकते जो कोई उसे खत्म करना चाहेगा, हम उसका पंजा मरोड़ देंगे.'
Updated on:
29 Jun 2025 07:10 pm
Published on:
29 Jun 2025 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
