23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरजेडी जदयू के साथ आने की फिर होने लगी बातें

महाराष्ट्र में भाजपा से अलग हुई शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी संग मिलकर जब सरकार बना ली तब इसके इफेक्ट बिहार में भी दिखने की बातें शुरु हो गई हैं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र का साइड इफेक्ट जल्दी ही बिहार में दिखने वाला है। जदयू ने इसका खंडन करने की बजाय पुरानी बात दुहरा दी कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Navneet Sharma

Nov 30, 2019

आरजेडी जदयू के साथ आने की फिर होने लगी बातें

आरजेडी जदयू के साथ आने की फिर होने लगी बातें

पटना. महाराष्ट्र में भाजपा से अलग हुई शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी संग मिलकर जब सरकार बना ली तब इसके इफेक्ट बिहार में भी दिखने की बातें शुरु हो गई हैं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र का साइड इफेक्ट जल्दी ही बिहार में दिखने वाला है। जदयू ने इसका खंडन करने की बजाय पुरानी बात दुहरा दी कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है।

आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने यहां कहा कि महाराष्ट्र के उलटफेर का साइड इफेक्ट बिहार में भी दिखने वाला है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों में बातचीत पहले ही से चल रही है। बहुत जल्दी नतीजे सामने आ जाएंगे। सितंबर महीने में भी आरजेडी ने कहा था कि नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़ शीघ्र ही आरजेडी के साथ आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा नीतीश को फिनिश करना चाहती है इसलिए वह उसे छोड़ आरजेडी के साथ आ जाएंगे। सिंह का कहना था कि आरजेडी को इसमें कोई परेशानी भी अब नहीं है।

इस संदर्भ में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ जदयू नेता रामलखन राम 'रमण' ने कहा कि एनडीए बिहार में पूरी तरह एकजुट है। इस तरह की कोई बात है ही नहीं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है।