
अब मई के बाद ही महात्मा गांधी सेतु पर होगा वाहनों का परिचालन
पटना. महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। लॉकडाउन के कारण इस लेन का बचा हुआ काम ठप पड़ गया। सेतु प्रमंडल गुलजारबाग में सक्रियता बढ़ी रही। कार्यालय से लेकर अधिकारियों के वाहनों को सैनिटाइज करने का काम चलता रहा। कर्मियों और मिलने वालों से सभी शारीरिक दूरी बनाए हुए थे। सेतु पर निर्माण शुरू करने को लेकर अभियंता पटना एवं वैशाली जिला प्रशासन से अनुमति मिलने का इंतजार करते रहे। दोपहर बाद तक कोई जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों ने जल्द काम शुरू होने की संभावना जताई। प्रमंडल के आधिकारिक सूत्रों का कहना था कि निर्माण में लगे अभियंता से लेकर कर्मियों तक की संख्या लगभग 410 रह गई है। पहले यह संख्या 1050 थी। इन्हीं कर्मियों के बूते बचे हुए काम को पूरा किया जाएगा। सेतु में सुपर स्ट्रक्चर का काम हो चुका है। निर्मित सडक़ पर पैङ्क्षचग होना है। रेङ्क्षलग के काम को पूरा किया जाएगा। तीन स्पैन का डेक स्लैब भी ढलाई किया जाना है। ये काम पूरा होने में एक महीना से अधिक समय लग सकता है। ऐसे में मई के बाद ही सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन पर वाहनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। अभियंता और कर्मियों की संख्या 1050 से घटकर 410 पहुंची तीन स्पैन का डेक स्लैब भी ढलाई किया जाना है सेतु पर निर्माण शुरू करने को लेकर अभियंता पटना एवं वैशाली जिला प्रशासन से अनुमति मिलने का इंतजार करते रहे सेतु में सुपर स्ट्रक्चर का काम हो चुका है।
Published on:
21 Apr 2020 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
