22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Politics: गंगा किनारे डांस करने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता, उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला

Bihar Politics उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा किनारे स्नान करने से कोई सीएम नहीं बनता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी।

2 min read
Google source verification
upendra kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा- फोटो-सोशल साइट उपेंद्र कुशवाहा

Bihar Politics गंगा किनारे डांस करने से कोई सीएम नहीं बनता। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के अध्यक्ष और एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने ये बातें कही। उपेंद्र कुशवाहा ने आगे तेजस्वी यादव को अपने को छवि बचाकर रखने की सलाह भी दी है। दरअसल कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने पटना के मरीन ड्राइव पर कुछ युवाओं के साथ डांस वीडियो शेयर किया था। वीडियो इसके बाद बड़ी तेजी से वायरल भी हुआ था। जिसमें वो लड़कों के साथ डांस के स्टेप करते दिख रहे थे।

तेजस्वी ने ट्वीट किया था डांस का वीडियो

वीडियो ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि- गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चलें। रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए। तेजस्वी के डांस पर इससे पहले एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी तंज कसा था।

बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार

शुक्रवार को मिलर स्कूल मैदान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विधान सभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। विपक्षी दल जितना भी जोर लगा ले, यहां दाल नहीं गलने वाली है। उन्होंने कहा कि 2026 में जनगणना के बाद परिसीमन होगा और बिहार और यूपी जैसे राज्यों में लोकसभा की सीटें बढ़ेंगी।

सेल्फ गोल के कारण हारें

लोकसभा चुनाव को लेकर कुशवाहा ने कहा कि कुछ सीटों पर एनडीए की हार सेल्फ गोल के कारण हुई। इसलिए एनडीए को इस चुनाव में इसपर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल सभी दलों के साथी एकजुट होकर सिर्फ एनडीए प्रत्याशी को जीताने का प्रयास करें।