8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Voter Adhikar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा का कल पटना में होगा समापन, कांग्रेस ने कहा रैली नहीं, पदयात्रा होगी

वोटर अधिकार यात्रा का सोमवार को पटना में समापन होगा। यात्रा के समापन पर रैली नहीं पदयात्रा किया जायेगा। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi's voter adhikar yatra

सिर्फ 12 वोट से जदयू उम्मीदवार ने दर्ज की थी राजद पर जीत। (फोटो : एएनआई)

Voter Adhikar Yatra सोमवार को पटना में वोटर अधिकार यात्रा का समापन होगा। यात्रा के समापन पर पटना के गांधी मैदान में रैली नहीं बल्कि पदयात्रा किया जायेगा। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ये बातें कही। पवन खेड़ा ने कहा कि पटना के गांधी मैदान से पटना हाई कोर्ट के पास स्थित अंबेडकर की मूर्ति तक पदयात्रा होगी। पदयात्रा में महागठबंधन के सभी सीनियर नेता शामिल होंगे। करीब चार किलोमीटर की इस पद यात्रा का नाम 'गांधी से अंबेडकर' नाम दिया गया है।

'गांधी से अंबेडकर'

महागठबंधन ने अपनी इस पदयात्रा का नाम 'गांधी से अंबेडकर' दिया है। पदयात्रा से पहले पटना के गांधी मैदान में रैली का कार्यक्रम था। लेकिन,कांग्रेस की रैली के दिन 1 सितंबर को गांधी मैदान उपलब्ध नहीं हो पाने की स्थिति में यह फैसला लिया गया। पटना के अन्य मैदान जैसे वेटनरी कॉलेज ग्राउंड या मिलर ग्राउंड लेने की जगह कांग्रेस ने सीधे पदयात्रा का ऐलान किया है। इस बदलाव का क्या कारण है। राहुल गांधी इस पदयात्रा से क्या मैसेज देना चाहते है यह तो कल पता चलेगा, लेकिन कांग्रेसी पदयात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं।

पटना में पदयात्रा का रूट

गांधी मैदान गेट नंबर एक से पदयात्रा सुबह 10 बजे निकलेगी। इसके बाद एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इनकम टैक्स गोलंबर, नेहरू पथ होते यह यात्री आंबेडकर मूर्ति के पास पहुंचेगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस यात्रा में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक लाख के आस पास सिर्फ कांग्रेस नेता शामिल होंगे। महागठबंधन के अन्य दल के कार्यकर्ता अलग होंगे।

1300 किलोमीट की यात्रा कल होगी पूरी

रविवार यानी 31 अगस्त को यात्रा विश्राम करने के बाद वोटर अधिकार यात्रा सोमवार को पटना में पदयात्रा पूरी कर समापन करेगा। यात्रा के समापन को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ता पिछले दो दिनों से दिन रात मेहनत कर रहे हैं। 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से यह यात्रा शुरु हुई थी। करीब 1300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यात्रा 24 जिलों और 50 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी।