28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुस्से में पत्नी इतना बौराई…पति की जीभ काटकर चबा ली, हालत बिगड़ने पर पति को बड़े अस्पताल भेजा

बिहार के गया में हुए इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Ashish Deep

Jul 24, 2025

गया में मामूली बात पर पत्नी ने किया ऐसा। Patrika

बिहार के गया जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घरेलू झगड़ा हिंसक रूप ले बैठा। खिजरसाराय थाना क्षेत्र में एक महिला ने विवाद के दौरान अपने पति की जीभ काटकर निगल ली। यह सनसनीखेज घटना इलाके में चर्चा और सनसनी का विषय बनी हुई है।

गुस्से-गुस्से में जीभ काट कर चबा डाली

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी दौरान महिला ने अचानक अपने पति की जीभ पकड़कर जोर से काट दिया। आरोप है कि उसने न केवल जीभ को काटा बल्कि उसे चबा कर निगल भी लिया। घायल व्यक्ति की पहचान छोटे दास के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल दास को परिजनों ने पहले खिजरसाराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत बिगड़ती देख उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

डॉक्टर ने बताया मरीज अब बेहतर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सक डॉ. मीना राय ने बताया कि घायल का बहुत ज्यादा खून बह रहा था। उसे रोकने के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस हैरान कर देने वाली घटना के पीछे कारण क्या था, इस पर गांव में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

पुलिस को मामले की जानकारी पर एफआईआर नहीं

कुछ लोग इसे महिला की चरम गुस्से की प्रतिक्रिया बता रहे हैं तो कुछ इसे अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। खिजरसाराय थाना पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्हें घटना की जानकारी है, लेकिन कोई एफआईआर अब तक दर्ज नहीं की गई है।