scriptधीरज और सुप्रिया ने मौन होकर दिया संदेश, वीडियो हुआ वायरल | Dheeraj and Supriya gave a message silently, the video went viral | Patrika News
पत्रिका प्लस

धीरज और सुप्रिया ने मौन होकर दिया संदेश, वीडियो हुआ वायरल

– जयपुर के धीरज सरना मुम्बई में स्क्रिप्ट राइटर के रूप में कर रहे हैं काम
– मजदूरों को घर पहुंचाने के संदेश को अनोखे रूप में किया प्रजेंट

जयपुरMay 22, 2020 / 04:57 pm

Anurag Trivedi

धीरज और सुप्रिया ने मौन होकर दिया संदेश, वीडियो हुआ वायरल

धीरज और सुप्रिया ने मौन होकर दिया संदेश, वीडियो हुआ वायरल

जयपुर. ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘जोधा अकबर’, ‘थपकी प्यार की’, ‘बेलन वाली बहु’ जैसे सीरियल लिखने वाले राइटर धीरज सरना (Dheeraj Sarna) इन दिनों अपने वीडियो के चलते चर्चाओं में है। धीरज ने पत्नी सुप्रिया सरना (Supriya Sarna) के साथ मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार से अपील की और इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसे अब तक सवा तीन लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में दोनों मौन रहते हुए पेपर कार्ड पर लिखे मैसेज को सामने रखते हैं और बिना बोले मजदूरों की पीड़ों को सामने रखते हैं। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकारों को राजनीति नहीं करने की बात कहते हुए मजदूरों को घर पहुंचाने की बात रखी है।

पति-पत्नी की नहीं होती लड़ाई, आप भी बंद करें

धीरज और सुप्रिया ने वीडियो में बताया कि हम दोनों पति-पत्नी है और हम दोनों में बहुत लड़ाई होती थी, लेकिन जब से कोरोना का संकट आया है, तब से हमने लडऩा बंद कर दिया है। जब हम लडऩा बंद कर सकते है तो केंद्र और राज्य सरकार क्यों नहीं? दोनों ने केंद्र और राज्य सरकारों से विनती की है कि मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुचा दिया जाए। इस समय राजनीति से बड़ी मजदूरों की तकलीफ है, ऐसे में प्रयास ऐसे हो कि उनकी तकलीफें दू हो जाए। धीरज जयपुर से ताल्लुक रखते हैं। इन दिनों पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों पर वीडियो बना रहे हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Home / Patrika plus / धीरज और सुप्रिया ने मौन होकर दिया संदेश, वीडियो हुआ वायरल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो