
रोनित रॉय और संगीता घोष के साथ काम करना सपने जैसा : संदीप शर्मा
अनुराग त्रिवेदी
जयपुर. हमारे नए शो स्वरण घर की जान रोनित रॉय और संगीता घोष है। मैंने बचपन में रोनित सर की फिल्म जान तेरे नाम कई बार देखी थी और उस वक्त से मैं उनका फैन बन गया था और आज स्क्रीन पर उन्हीं के बेटे का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। रोनित सर और संगीता मैम के साथ काम करना किसी सपने के पूरे होने जैसा है। दोनों की एक्टिंग हमारे लिए एक तरह से एक्टिंग स्कूल की तरह है, जहां हमें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। यह कहना है, एक्टर संदीप शर्मा का। जयपुर आए संदीप ने पत्रिका प्लस से बात करते हुए अपने अनुभवों को शेयर किया।
उन्होंने कहा कि परफेक्ट पति के बाद स्वरण घर मेरा दूसरा बड़ा शो है। इसमें मैं नकुल का किरदार निभा रहा हूं। यह शो पैरेंट्स और बच्चों के बीच आ रही दूरियों पर आधारित है। समय के बदलाव के साथ पैरेंट्स और बच्चों में भी बदलाव आने लगता है, इसी कहानी को एक अलग अंदाज में कहा जा रहा है।
रवि और शरगुन ने किया है प्रोड्यूस
संदीप ने बताया कि रवि दुबे और शरगुन मेहता ने इस शो को प्रोड्यूस किया है और पूरी यूनिट के साथ इसे चंडीगढ़ में शूट कर रहे हैं। इसके लिए बहुत बड़ा सेट बनाया गया है और डिटेलिंग के साथ शूट किया जा रहा है। रवि और शरगुन हमेशा सेट पर होते हैं, इसका फायदा हमें बहुत मिलता है। वे हमसे हर सीन पर डिस्कशन करते हैं और सीन को बेहतर बनाते हैं। यहां तक की छोटी सी कमी पर उसे फिर से शूट करवाते हैं। यह परफेक्शन का बेहतरीन उदाहरण है। यह हमारे लिए भी लर्निंग वाला प्रोसेस है।
कोरोना में खुद में किए बदलाव
संदीप ने बताया कि कोरोना के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव पड़ा था, बहुत से लोगों की जॉब छूट गई थी। ऐसे में मैंने खुद में कई तरह के बदलाव किए। वॉइस ओवर को लेकर काम किया। जब इसको अच्छे से समझने लगा तो अलग-अलग माध्यमों में काम मिलने लगे। जयपुर में अपने घर पर इसका सेटअप लगाया और वीओ करके भेजने लगा। ऐसे में मैंने इस टाइम का सही यूज करते हुए खुद में कई चीजें एड की।
Published on:
02 Mar 2022 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
