कनाडा के कैलगरी में रात को ऐसा दिखता है ‘जयपुर ब्रिज’
जयपुर. कनाडा की कैलगरी में भी जयपुर ब्रिज है, ये ब्रिज रात को बेहद खूबसूरत नजर आता है। बीते दो महीने पहले ही इस ब्रिज को शुरू किया है, उससे पहले करीब दो साल इसका रिनोवेशन कार्य चल रहा था। कैलगरी में जयपुर ब्रिज कई सालों से हैं, लेकिन रिनोवेशन के बाद इसका स्वरूप ही बदल गया है। स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में इसे देखने के लिए आते हैं। अब आपके मन में ये सवाल आया होगा कि कैलगरी में ब्रिज का नाम जयपुर क्यों हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैलगिरी जयपुर की सिस्टर सिटी है और यह रिश्ता दशकों पुराना है और आज ब्रिज की सुन्दरता को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कैलगरी में जयपुर के नाम को पहचान मिल रही है।
ऐसे सिस्टर बने दोनों शहर
१978 में जयपुर से एक डेलिगेशन कैलगरी के शताब्दी वर्ष के जश्न में शामिल हुआ था। वहीं कैलगरी से एक डेलीगेशन जयपुर स्थापना के 250 साल के सेलिब्रेशन के लिए गुलाबी नगर आया था। 1979 में जयपुर में कैलगरी के नाम पर हॉस्पिटल बनाने का फैसला किया था। जिसके निर्माण में कैलगरी ने मदद की थी।
पर्यावरण का पूरा ध्यान
जयपुर ब्रिज के आस-पास पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा गया है। यहां आस-पास बेहद खूबसूरत फू लों के पौधे लगाए गए हैं। साथ ही रेनोवेशन के दौरान खराब हुए पेड़-पौधों की जगह पौधरोपण भी किया गया है। करीब दो साल में यह ब्रिज तैयार किया है, इसकी जगह पर यहां पर पुराना ब्रिज था, जिसका नाम भी जयपुर ब्रिज था।
क्या होती है सिस्टर सिटी
पूरी दुनिया में सांस्कृतिक और व्यावसायिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो भौगोलिक और राजनीतिक रूप से अलग इलाकों के बीच सिस्टर के रूप में समझौते होते हैं। सिस्टर सिटी कॉन्सेप्ट सालों से चल रहा है।