शहर के लोम हर्ष ने किया है निर्देशन, जयपुर में हुई शूटिंग
जयपुर. ये है इंडिया फिल्म के डायरेक्टर लोम हर्ष की नई वेब सीरीज मिंटो बनकर तैयार है। मिंटो वेब सीरीज के इस पहले सीजन में पांच एपिसोड्स है, ये पांचों एपीसोड अलग-अलग थीम पर बने है। लोम ने बताया कि मिंटो 100 मिनट की एक बेहतरीन साइको-थ्रिलर वेब सीरीज है, जो समाज में महिलाओं के प्रति संकीर्ण सोच रखने वालों के लिए एक ज़ोरदार तमाचा है। इसमें मुख्य अभिनय बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मि मिश्रा ने किया है। रश्मि इससे पहले मजाज ए इश्क और नॉटी गैंग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। रश्मि मिश्रा अब मिंटो के जरिए ओटीटी पर डेब्यू कर रही है। इसमें हर्षित माथुर, शिवम गौर, मानसी मेहता, संजीव जोशी सहित कई कलाकार नजर आएंगे।
आसान नहीं रहा किरदारवेब सीरीज में टाइटल किरदार निभा रही रश्मि मिश्रा ने बताया की ‘मिंटो का किरदार बड़ा ही कठिन था, क्योंकि अमूमन हर कहानी या वेब सीरीज की थीम एक होती है, लेकिन मिंटो के हर एपिसोड की थीम अलग-अलग है, जो की एक एक्टर की चुनोती को और भी कठिन बना देती है। डायरेक्टर लोमहर्ष का कोई भी प्रोजेक्ट आसान नहीं होता, एक्टर से लेकर तकनीशियन तक के लिए चैलेंज बना रहता है। इसी लिए उनके काम को न केवल प्रशंसा मिलती है, बल्कि इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिलते है।
आज के दौर की कहानी
लोमहर्ष ने बताया कि मिन्टो एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने दम पर कुछ करना चाहती है, बनाना चाहती है, जो की आज के समाज मैं हर लड़की चाहती है, लेकिन ये दुनिया क्या ऐसी लड़कियों को बढ़ावा देती है, या रावण बनकर उनका हरण करना चाहती है, यही सब ताना बाना बुना इस सीजन में देखने को मिलेगा। लोम इससे पहले ये है इंडिया फीचर फिल्म, चिकन बिरयानी शॉर्ट फिल्म्स एवं मैं उड़ना चाहती हूं, चल बंदिया, बेबाक परिंदे जैसे मोटिवेशनल सॉन्ग निर्देशित कर चुके हैं। ये है इंडिया के लिए उन्हें अमरीका में बेस्ट डायरेक्टर एवं बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है।