
garvit parikh
जयपुर. शहर के छह साल के गर्वित पारीक अपने एक्टिंग टैलेंट से छोटे पर्दे पर धूम मचा रहे हैं। गर्वित इन दिनों टीवी शो 'खतरा खतराÓ में नजर आ रहे हैं, वे इस शो में कभी कटप्पा बनकर दिखाई देते हैं और कई बार मव्वाली भाई बनकर आ चुके हैं। कई गेटअप में अपने डायलॉग डिलिवरी और एक्सप्रेशन के जरिए वे नामचीन एक्टर्स से भी सराहना पा चुके हैं। गर्वित की मां सुमन पारीक ने बताया कि इस शो में हर्ष और भारती के साथ सिंगर आदित्य नारायण भी है और गर्वित अपनी छोटी-छोटी परफॉर्मेंस से वहां का माहौल बदल देते हैं। मव्वाली भाई, ऑटो ड्राइवर, कटप्पा, शेख, जासूस पंडित जैसे गेटअप में आते हैं और नेचुरल अंदाज में परफॉर्मेंस देकर चले जाते हैं। अपने इसी टैलेंट की वजह से गर्वित को लगातार शो में बुलाया जा रहा है। गर्वित ने बताया कि इस शो में भारती और हर्ष के साथ परफॉर्म करना खास होता है, भारती जहां जमकर गुदगुदाती है, वहीं वे मेरे डायलॉग पर खूब हंसती है। आदित्य नारायण ने भी मेरी तारीफ की है।
ड्रामेबाज से मिली पहचान
सुमन पारीक ने बताया कि 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' से गर्वित को पहचान मिली है। इस शो में जजेज ने कहा था कि गर्वित का नेचुरल अंदाज ही इसकी विशेषता है और इसे कभी दूर मत करना। इसलिए हम कभी इस पर प्रेशर नहीं डालते। यह अपने अंदाज से ही इसे मंच पर पेश करता है। इसने अभी 'किचन चैम्पियन' शो भी किया था, जहां दर्शकों ने इसके एक्टिंग टैलेंट को काफी पसंद किया।
Published on:
11 Jun 2019 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
