31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशकों तक बाढ़ से बचाती रही हैं राजस्थान की ये 18 झीलें, ऐसा क्या हुआ ? डूबने लगे गांव और शहर

पिछले कई दशकों तक बाढ़ जैसी स्थितियों से बचाने वाली 18 झीलें और उनके चैनल बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के शिकार हैं। ऐसे में कुछ सालों से घग्घर नदी अब रौद्र रूप दिखाने लगी है, पानी शहरों और गांवों को डुबाने लगा है।

3 min read
Google source verification
Ghaggar River

घग्घर नदी का रौद्र रूप (फोटो-पत्रिका)

श्रीगंगानगर। घग्घर नदी में बाढ़ जैसी आपदा से बचने के लिए प्राकृतिक सुरक्षा कवच झीलें और चैनल सरकार और विभाग की अनदेखी से खुद अतिक्रमणों के सैलाब में डूब रहे हैं। श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले में हजारों एकड़ में फैली घग्घर की 18 झीलें एवं उनसे जुड़े चैनल (कट) पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो चुके हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद घग्घर बाढ़ नियंत्रण विभाग भी इनको हटाने में आनाकानी करता नजर आ रहा है।

image

पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।