30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्दे पर हैवान, असल में दर्दनाक मौत… जानिए बॉलीवुड के इन खलनायकों के अंत की कहानी

Bollywood Villains Tragic Death: फिल्मी दुनिया में खलनायकों का टशन और जलवा नायकों से अलग ही रहा है। और अगर बात की जाये 80-90 के दशा की तो इनका जलवा इतना था कि इनके किरदार के नाम ही इनकी पहचान बन जाते थे और लोगों में खौफ बनाए रखने के लिए काफी थे। लेकिन पर्दे पर इनका खौफ जितना था रियल लाइफ में इसका आखिरी वक्त उतना ही दर्दनाक और तन्हाई भरा रहा।

6 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rashi Sharma

Jan 30, 2026

Bollywood Villains Tragic Death

बॉलीवुड के वो विलेन जिनका अंत था बेहद दर्दनाक। (फोटो डिजाइन: पत्रिका)

Bollywood Villains Tragic Death: बॉलीवुड, हॉलीवुड या हो टॉलीवुड, फिल्में सिर्फ हीरो-हीरोइन के दम पर ही नहीं चलती हैं। फिल्मों के सफल होने में उसकी कहानी, लोकेशंस, स्क्रिप्ट, म्यूजिक के साथ-साथ एक दमदार खलनायक का भी अहम योगदान होता है। इन सबके इतर एक्शन-ड्रामा फिल्मों में उसके खलनायकों का महत्वपूर्ण रोल होता है। लेकिन असल जिंदगी में इन खूंखार किरदारों को निभाने वाले कलाकारों की असल जिंदगी का अंत बेहद ही दर्दनाक और खौफनाक रहा। 60 से 90 के दशक में फिल्मों में किसी को भी मिनटों में दर्दनाक मौत देने वाले इन विलेन्स की मौत की कहानी किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगी। किसी को किसी को गंभीर बीमारी ले गई तो किसी की लाश कमरे में पड़ी सड़ती रही।

image

पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।