20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bastar Diyari Tihar: बस्तर में दियारी तिहार की रौनक… तस्वीरों में देखें यहां की संस्कृति की अनोखी झलक

Bastar Diyari Tihar: बस्तर के आदिवासी अंचल में इन दिनों दिहारी त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Bastar Diyari Tihar

Bastar Diyari Tihar: आदिवासी जनजातियों में यह त्यौहार प्रसिद्ध त्यौहारों में से एक है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। यह दिहारी त्यौहार को ग्रामीणों के द्वारा वार्षिक उत्सव के रूप में धूम धाम से मनाते हैं।

Bastar Diyari Tihar

Bastar Diyari Tihar: धान कटाई के पश्चात बस्तर जिले के आदिवासी ग्रामीण आंचल में प्रसिद्ध दिहारी त्यौहार की रौनक देखी जा रही है। धान की फसल घर तक पहुंचने के बाद परंपरा के अनुसार अलग अलग गावों में दिहारी त्यौहार मनाया जा रहा है।

Bastar Diyari Tihar

Bastar Diyari Tihar: यह त्यौहार की अनेक विधि विधान होते हैं जैसे गाय बैलों को गेटा बांधना, खिचड़ी खिलाना, गोड़दन आदि रीति की जाती हैं। इस त्यौहार में ग्रामीण गांव के कुल देवी एवं ग्राम देवी की पूजा अर्चना कर गांव में खुशहाली की कामना करते हैं।

Bastar Diyari Tihar

Bastar Diyari Tihar: गांव के कोठार में बांस के सूपे में धान व दीए जलाकर पूजा की जाती है। इसी तारतय में इन दिनों में बस्तर जिले के दरभा विकास खंड क्षेत्र में दिहारी तिहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाए जाने की रौनक की नजारा देखी जा रही है।

Bastar Diyari Tihar

Bastar Diyari Tihar: दरभा विकास खंड के ग्राम चंद्रगिरी में गोड़दन परंपरा के अनुसार गोड़दन का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों ने एकत्रित होकर गोड़दन की पूजा अर्चना की। ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक नाचते हुए उत्सव को मनाया। क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी वेश भूषा में तिर्कते हुए उत्सव को मनाया गया।