
जबलपुर के स्टेडियम में महामंत्र जाप के लिए जैन समाज का आयोजन

सूरत में नवकार महामंत्र जाप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं से खचाखच भरा इंडोर स्टेडियम णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं, णमो आयरियाणं, णमो उवज्झायाणं, णमो लोए सव्वसाहूणं…के जाप से गूंजता रहा।

भोपाल में णमोकार महामंत्र का जाप । फोटो अजय शर्मा

चेन्नई के अमिनजिकरई सेंट जॉर्ज स्कूल ग्राउंड के पास विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाने के लिए विश्व शांति के लिए लगभग 10,000 लोगों ने नवकार महामंत्र का जाप किया।