2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडवेंचर के शौकीन सावधान! इन जगहों पर घूमती है मौत

देश में ऐसी कई जगहें हैं जो एडवेंचर और अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं। साथ ही ये जगहें उतनी ही खतरनाक भी हैं।

2 min read
Google source verification
omg news

ये जगह अहमदाबाद के पास है। इसे सिग्नेचर फार्म के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि ये एक हाॅरर जगह है, यहां पर शाम होते फोन के नेटवर्क तक नहीं आते। लोग इसके आस-पास एडवेंचर के लिए आते हैं लेकिन इस जगह पर आने की किसी की भी हिम्मत नहीं होती।

jara hat ke

द्रास को लद्दाख का द्वार भी कहा जाता है, ये जगह बहुत ही खतरनाक है। बता दें कि यह सबसे ठंडी जगह होने के साथ ही आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र है। साथ ही बताया जाता है कि यहां कि सुनसान सड़कों पर कई दूसरी शक्तियां भी घूमती रहती हैं।

ajab gajab

फुगतल मठ जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में 12500 फुट की ऊंचाई पर है। यह मठ करीब 2 हजार साल पुराना माना जाता है और यहां तक पहुंचने का रास्ता भी बेहद मुश्किल वाला है। कहा जाता है कि शाम के बाद से ये जगह अंधेरे में खो जाती है। यहां जाने और वापस आने के लिए लोगों के पास जिगर का होना जरूरी है।

haunted

वड़ोदरा की जगह हाॅरर जगहों में गिनी जाती है। शाम के समय यहां काफी चहल पहल रहती है। लोकिन शाम होते ही लोग यहां से रफ्फू-चक्कर होना शुरु कर देते हैं। कहा जाता है कि शाम के समय में यहां पर एक लड़की को देखा जाता है जो सलवार कमीज में नजर आती है। यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है लेकिन यहां पर आना हिम्मत की बात होती है।