2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब स्टेशनों के गजब नाम, सुनते ही हंसी से हो जाएंगे लोटपोट

भारतीय रेलवे स्टेशनों के मजेदार नाम, जिनके बारे में शायद ही आपने सुना होगा।

3 min read
Google source verification
indian railway station's funny name

मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में भारतीय रेल एक अहम भूमिका निभाता है। ये लोकल्स और दूर—दराज के लोगों के लिए यात्रा का बेहतर साधन है। रेलवे की इसी खूबी के चलते ये देश की लाइफ लाइन बन चुका है, लेकिन जीवन रेखा की इस सीधी पटरी पर कभी—कभी हंसी के ब्रेक भी लगते रहते हैं। इस ब्रेक की वजह भारतीय स्टेशनों के फनी नाम हैं। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जिनके नाम सुनते ही आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे।

indian railway station's funny name

काला बकरा स्टेशन जलंधर के एक गांव में पड़ता है। काला बकरा जगह गुरबचन सिंह के लिए बहुत मशहूर है। गुरबचन एक ऐसे भारतीय सैनिक रह चुके हैं, जिन्हें ब्रिटिश जमाने में अंग्रेजी सरकार ने सम्मानित किया था। इसके अलावा काला बकरा जगह लोकप्रिय गायक राज जुझार का भी घर है। ये एक ऐसा गांव है जिसने भारत मां की सेवा के लिए कई वीर सपूत दिए हैं।

indian railway station's funny name

भारत के एक और फनीऐस्ट स्टेशन का नाम बिल्ली है। ये उत्तर प्रदेश में स्थित है। ये एक छोटा सा इलाका है। यहां ब्रॉडगेज लाइन बिछी हुई है। यहां के स्टेशन का कोड बीएक्सएलएल है।

indian railway station's funny name

इस स्टेशन का नाम भी बहुत रोचक है। ये उत्तरी कर्नाटक में स्थित है। इस स्टेशन का नाम लौंडा है। यहां तीन प्लेटफॉर्म हैं।

indian railway station's funny name

राजस्थान के जोधपुर में स्थित स्टेशन का नाम बाप है। इस स्टेशन में दो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं। ये उत्तरी—पश्चिमी क्षेत्र में पड़ता है। यहां से सबसे पास शहर सिआना है। जो यहां से करीब 84 किलोमीटर दूर है।

indian railway station's funny name

बीबीनगर स्टेशन भुवानागिरी जिले के बीबीनगर में स्थित है। इस स्टेशन से मेमो लोकल ट्रेन चलती है। जो कि फलकनुमा रेलवे स्टेशन तक जाती है।

indian railway station's funny name

इंडिया के मजेदार रेलवे स्टेशनों में से एक नाम ओढनिया चाचा स्टेशन का भी है। ये राजस्थान में बना हुआ है। इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 224 मीटर है।

indian railway station's funny name

नाना स्टेशन राजस्थान के सिरोही पिंडवारा में स्थित है। यहां दो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं। यहां से सबसे पास बडा रेलवे स्टेशन उदयपुर है।

indian railway station's funny name

साली स्टेशन राजस्थान के जोधपुर जिले में डूडू नामक स्थान में बना हुआ है। ये उत्तरी—पश्चिमी रेलवे से जुड़ा हुआ है। ये स्टेशन अजमेर से करीब 53 किलोमीटर दूर है।