सर्द मौसम और सन्डे ने गुलज़ार किया शिवनाथ तट। पर्यटन के लिहाज से दुर्ग शिवनाथ नदी में लाए गए आधुनिक मोटर बोट जहां युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं वहीं बच्चें खिलौनानुमा छोटे नाव से प्रभावित हैं रोज शाम को परिवार के साथ पहुंचने वाले बच्चे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।