
सुबह से बहा रहे पसीना तेज ठंड में जहां एक ओर लोग अपनी रजाइयों में दुबके रहते हैं, वहीं युवा अलसुबह से ही शहर के गुप्ता ग्राउंड पर पसीना बहाने पहुंच रहे हैं।

१० दिसंबर से शुरु होगी परीक्षा पुलिस शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच में होनी है जिसमें 800 मीटर की रनिंग 19 मीटर का गोला फेंक और 13 फीट की लंबी कूद की तैयारी की जा रही है।

रोज २ से ३ घंटे प्रक्टिस लिखित परीक्षा में चयनित हुए किशोर वर्मा सहित अन्य युवा गुप्ता ग्राउंड पर हर रोज सुबह 2 से 3 घंटे रनिंग, गोला फैंक और लंबी कूद की तैयारी में जुटे हैं।

