
नई दिल्ली | भारत के मशहूर ज्योतिषी बेजन दारूवाला का 89 साल की उम्र में शुक्रवार को अहमदाबाद में निधन (Famous Astrologer Bejan Daruwala Passes Away) हो गया। कोरोना वायरस के चलते बेजन दारूवाला (Bejan Daruwala died due to coronavirus) की 22 मई को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि उनके बेटे का कहना है कि पिता को कोरोना वायरस नहीं था। उन्होंने पिता की मौत का कारण निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी को बताया है।

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की शादी में भी बेजन दारूवाला पहुंचे थे। उन्होंने कपिल और गिन्नी चतरथ को आर्शीवाद भी दिया था। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि व्हील चेयर पर बैठे बेजन दोनों को साथ हैं।

वहीं बेजन दारूवाला को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। कई सेलिब्रिटीज़ भी बेजन दारूवाला को बहुत मानते थे। बिग बॉस 4 में वो सलमान खान के साथ दिखाई दिए थे। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि सलमान खान उनके फेवरेट एक्टर थे। जबकि करिश्मा कपूर उनके एक्ट्रेस में पसंद थीं।

कुछ दिनों पहले उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भी कहा था कि एक मुश्किल वक्त आने वाला है। बेजन दारूवाला का जन्म अहमदाबाद में एक पारसी परिवार में हुआ था। बेजन दारूवाला टैरोट कार्ड रीडिंग, हस्तरेखा सबके ज्ञाता थे।

बेजन इंग्लिश के प्रोफेसर हुआ करते थे, उस वक्त वो टीवी चैनलों और न्यूज पेपर में राशिफल बताया करते थे। उन्होंने साल 2003 में अपनी ज्योतिषी वेबसाइट भी लॉन्च की थी।