
CM भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा अन्तर्गत बेलरगांव भेंट मुलाकात स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री के स्वागत में जय लिंगोंबाबा नृत्य दल कसपुर द्वारा शानदार मांदरी नृत्य करके किया गया।

मांदरी नृत्य आदिवासी संस्कृति के पारंपरिक नृत्य है जिसे अतिथि स्वागत सत्कार में किया जाता है साथ अपने आराध्य को प्रसन्न करने ये नृत्य आदिवासी समूह द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानिक कार्यक्रम में किया जाता है। राज्य के मुखिया के स्वागत में यहां के आदिवासी संस्कृति का परिचय देते हुए मांदर ढोल व ताशा के थाप पर नर्तक कदम मिला रहे बड़ा ही मनमोहक लग रहे।

प्रदेश के CM भूपेश बघेल आज सिहावा विधानसभा के मगरलोड स्थित खिसोरा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत किए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किए।

CMभूपेश बघेल ने आज शाम सिहावा के रेस्टहाउस में विभिन्न समाज एवं संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई समाज के लोगों की मांग पर सामाजिक भवन के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने की भी घोषणा की। CM भूपेश बघेल ने कहा कि गौठानों में स्थापित किए जा रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार-व्यवसाय से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास सरकार कर रही है।

CM भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिसोरा पहंुचे। मुख्यमंत्री ने यहां ग्रामीणों से सीधे चर्चा कर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आम जनता से जो वायदा किया था, उसे पूरा कर रहे हैं।

CM भूपेश बघेल के घठुला हेलीपैड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर CM बघेल ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई।