दौसा में फायरिंग में घायल कांस्टेबल की मौत के बाद हुआ बवाल। देखें तस्वीरें।
दौसा में मुठभेड़ में घायल हुए कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह की जयपुर में मौत हो गई। उसके बाद उसके परिजनों ने बॉडी को उठाने से मना किया। उनकी 13 मांगो में से एक मांग थी के प्रह्लाद सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए। मांग पर सहमति बनने के बाद बॉडी को परिजन अपने पैतृक गांव ले गए। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।