7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2017: रूप चौदस पर निकला खूबसूरती का चांद, महिलाओं ने ऐसे किया सेलिब्रेट

रूप चौदस पर निकला खूबसूरती का चांद, महिलाओं ने ऐसे किया सेलिब्रेट

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Oct 18, 2017

diwali

दीपोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को रूप चौदस का पर्व मनाया जा रहा है। ख़ास बात ये है कि इस दिन महिलाएं रूप निखार कर सोलह श्रृंगार करती हैं। राजधानी जयपुर समेत लगभग पूरे प्रदेश में रूप चौदस का दिन परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रूप चौदस के दिन ख़ास तौर पर पार्लर्स में दिन भर महिलाओं की भारी भीड़ उमडऩे का अनुमान रहता है। लेडीज़ सजने-संवरने के लिए पार्लर्स जातीं हैं। इसे छोटी दिवाली, नर्क चतुर्दशी और काली चतुर्दशी भी कहते है. इसे छोटी दिवाली इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह दिवाली से ठीक एक दिन पहले आती है और इस दिन भी दिवाली की तरह दीप जलाये जाते है। रूप चौदस या नर्क चतुर्दशी कार्तिक मॉस की चौदस को मनाई जाती है। कहते है की अगर इस दिन सही तरीके और विधि-विधान से पूजा की जाए तो सारे पापों से छुटकारा मिल जाता है। इस दिन भी रात को दीपक जलाये जाते है और यह दीपावली के पांच दिनों में मध्य का त्यौहार है।

diwali

diwali

diwali

diwali

diwali

diwali

diwali

diwali