5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 15 रुपए खर्च करके राजस्थान में यहां उठाएं हिल स्टेशन का लुफ्त, गर्मियों में रहती है खूब भीड़

Jaldhara : क्या आपने सोचा है कि राजस्थान में रहकर आप हिल स्टेशन का मजा ले पाएंगे वो भी मात्र 15 रुपए में। यदि आप जयपुर में रह रहे हैं तो अभी तुरंत जाकर आप गर्मी से राहत पा सकता हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Jun 17, 2024

jaldhara jaipur

क्या आपने सोचा है कि राजस्थान में रहकर आप हिल स्टेशन का मजा ले पाएंगे वो भी मात्र 15 रुपए में। यदि आप जयपुर में रह रहे हैं तो अभी तुरंत जाकर आप गर्मी से राहत पा सकता हैं।

jaldhara jaipur

राजस्थान में भीषण गर्मी और ऊपर से गर्म हवाओं का प्रकोप, जिससे हम सभी परेशान हैं। ऐसे में अकसर हम चाहते हैं कि शिमला, मनाली की यात्रा कर आएं लेकिन ऑफिस की वजह से हर किसी के लिए मुमकिन नहीं हो पाता।

jaldhara jaipur

जयपुर में एक ऐसी जगह हैं जहां आप गर्मियों में भी हिल स्टेशन का मजा ले सकते हैं। यहां मात्र 15 रुपए में जीवन का भरपूर आनंद लें।

jaldhara jaipur

राजस्थान में भयंकर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में उमस से राहत पाने के लिए आप जयपुर के जलधारा आएं। यह जगह जेएलएन मार्ग पर स्थित है, जहां आपको राजस्थान में उत्तराखंड जैसा नजारा देखने को मिलेगा।

jaldhara jaipur

यहां आपको अलग - अलग प्रकार के झरने देखने को मिलेंगे जो आपका मन मोह लेंगे। अच्छी बात तो यह है कि यहां पानी को रिसाइकल करके साफ भी किया जाता है।

jaldhara jaipur

आजकल जयपुर में यह युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है। लोग भीषण गर्मी में भी दोपहर में यहां घूमने आ रहे हैं। आखिर आएं भी क्यों न, 15 रुपए में हिल स्टेशन जैसा भरपूर मजा लेना कौन नहीं चाहता।

jaldhara jaipur

जलधारा में सोमवार से शुक्रवार 15 रुपए एंट्री फीस है वहीं शनिवार व रविवार को 30 रुपए एंट्री फीस निर्धारित की गई है। जलधारा में गंदगी फैलाना सख्त मना है। यदि आपने ऐसा किया तो 100 रुपए जुर्माना लगेगा वहीं धूम्रपान करने पर 200 रुपए का जुर्माना देना होगा।