
Khatu Shyam Ji : सीकर में स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पर अकसर भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है। कहा जाता है कि अगर पूरे श्रद्धा भाव से आपने बाबा की पूजा की तो आपकी सारी मुरादें पूरी होगी। अगर आप खाटू श्याम जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इन सामग्री को आज ही बैग में पैक कर लें।

बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने जाते समय किसी भी प्रकार के द्वेष, घृणा को त्याग कर पूर्ण श्रद्धाभाव से मंदिर में जाएं।

बाबा खाटू श्याम को गाय का कच्चा दूध सबसे प्रिय है। इसका भोग जरूर लगाएं। इसके अलावा बाबा को मावा के पेडे भी बहुत ज्यादा पसंद है, जो भोग के रूप में बाबा को चढ़ाए जाते हैं।

खाटू वाले श्याम को पंचमेवा प्रसाद भी काफी ज्यादा पसंद है। पंचमेवा को बादाम, काजू, छुआरा, मिश्री और किशमिश डालकर बनाया जाता है। यह बाबा का तीसरी सबसे पसंदीदा भोग है।

पूजा के दौरान निशान लेकर मंदिर की परिक्रमा करें। कहा जाता है कि परिक्रमा कर निशान चढ़ाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।

बाबा श्याम की आरती का समय इस प्रकार है- मंगला आरती सुबह 5:30 बजेश्रृगांर आरती सुबह 8:00 बजेभोग आरती दोपहरः 12:30 बजेसंध्या आरती शामः 6:30 बजे और शयन आरती रात्रिः 9:00

