28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटू श्याम जी की पूजा के लिए ये चीजें पैक कर लें, होगी सारी मुरादें पूरी

Khatu Shyam Ji : सीकर में स्थित खाटू श्याम पर अकसर भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है। कहा जाता है कि अगर पूरे श्रद्धा भाव से आपने बाबा की पूजा की तो आपकी सारी मुरादें पूरी होगी। अगर आप खाटू श्याम जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इन सामग्री को आज ही बैग में पैक कर लें।

2 min read
Google source verification
khatu_shyam_ji_bhagwan.jpg

Khatu Shyam Ji : सीकर में स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पर अकसर भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है। कहा जाता है कि अगर पूरे श्रद्धा भाव से आपने बाबा की पूजा की तो आपकी सारी मुरादें पूरी होगी। अगर आप खाटू श्याम जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इन सामग्री को आज ही बैग में पैक कर लें।

khatu_baba.jpg

बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने जाते समय किसी भी प्रकार के द्वेष, घृणा को त्याग कर पूर्ण श्रद्धाभाव से मंदिर में जाएं।

khatu_shyam_pictures.jpg

बाबा खाटू श्याम को गाय का कच्चा दूध सबसे प्रिय है। इसका भोग जरूर लगाएं। इसके अलावा बाबा को मावा के पेडे भी बहुत ज्यादा पसंद है, जो भोग के रूप में बाबा को चढ़ाए जाते हैं।

khatu_shyam.jpg

खाटू वाले श्याम को पंचमेवा प्रसाद भी काफी ज्यादा पसंद है। पंचमेवा को बादाम, काजू, छुआरा, मिश्री और किशमिश डालकर बनाया जाता है। यह बाबा का तीसरी सबसे पसंदीदा भोग है।

khatu_shyam_rajasthan.jpg

पूजा के दौरान निशान लेकर मंदिर की परिक्रमा करें। कहा जाता है कि परिक्रमा कर निशान चढ़ाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।

khatu_shyam_sikar_rajasthan.jpg

बाबा श्याम की आरती का समय इस प्रकार है- मंगला आरती सुबह 5:30 बजेश्रृगांर आरती सुबह 8:00 बजेभोग आरती दोपहरः 12:30 बजेसंध्या आरती शामः 6:30 बजे और शयन आरती रात्रिः 9:00

khatu shyam ji

khatu shyam ji