राजस्थान को मिले नए जिले। हवन के साथ हुआ शुभारंभ। देखें तस्वीरें।
राजस्थान को 19 नए जिले और 3 ने संभाग मिले। इनके साथ ही राजस्थान में अब 50 जिले और 10 संभाग हो गए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रियों ने जयपुर मे समारोह में हवन कर नए जिलों का उद्घाटन किया। इस दौरान सभी गणमनीय लोग मौजूद रहे। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।