नृत्य, गीत और संगीत के बीच पुष्प से गोविंद संग होली खेलते कलाकारों की टोलियां मंत्रमुग्ध होते श्रद्धालु—–देखिये तस्वीरें
नृत्य, गीत और संगीत की प्रस्तुतियों के बीच पुष्प से गोविंद संग होली खेलते कलाकारों की टोलियां और भजनों से मंत्रमुग्ध होते श्रद्धालु। एक से बढ़कर एक मनोहारी झांकियां। शुक्रवार को आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में दो दिवसीय पुष्प फागोत्सव की शुरुआत के तहत ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बड़ी संख्या में भक्तों ने राधा-कृष्ण के स्वरूपों के संग भक्तों ने फूलों की होली खेली।