
राजस्थान में गुलाबी नगर की सर्द शाम में रंग-बिरंगी रोशनी के बीच जब गायक सुखविंदर सिंह ने गाने सुनाए। (फोटो: दिनेश डाबी)

उन्होंने रमता जोगी, लंदन ठुमकता, जय हो, चक दे इंडिया और छैंया छैंया जैसे गानों से समा बांध दिया जिससे युवाओं में ठिठुरन भी बेअसर नजर आई। (फोटो: दिनेश डाबी)

दो घंटे की देरी से शुरू हुए इस कार्यक्रम में लोग आखिर तक झूमते रहे। (फोटो: दिनेश डाबी)

जयपुर स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को अल्बर्ट हॉल पर नगर निगम की ओर से म्यूजिकल नाइट आयोजित किया गया। (फोटो: दिनेश डाबी)

सुखविंदर सिंह ने कहा कि जयपुर हमेशा मुझे प्रिय लगा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं अपने दोस्त के घर आया हूं। (फोटो: दिनेश डाबी)