25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठिठुरन बेअसर… सुखविंदर सिंह के गानों पर ठुमकता रहे गुलाबी नगरी के युवा

राजस्थान में गुलाबी नगर की सर्द शाम में रंग-बिरंगी रोशनी के बीच जब गायक सुखविंदर सिंह ने गाने सुनाए।

2 min read
Google source verification
albert hall

राजस्थान में गुलाबी नगर की सर्द शाम में रंग-बिरंगी रोशनी के बीच जब गायक सुखविंदर सिंह ने गाने सुनाए। (फोटो: दिनेश डाबी)

albert hall

उन्होंने रमता जोगी, लंदन ठुमकता, जय हो, चक दे इंडिया और छैंया छैंया जैसे गानों से समा बांध दिया जिससे युवाओं में ठिठुरन भी बेअसर नजर आई। (फोटो: दिनेश डाबी)

albert hall

दो घंटे की देरी से शुरू हुए इस कार्यक्रम में लोग आखिर तक झूमते रहे। (फोटो: दिनेश डाबी)

albert hall

जयपुर स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को अल्बर्ट हॉल पर नगर निगम की ओर से म्यूजिकल नाइट आयोजित किया गया। (फोटो: दिनेश डाबी)

albert hall

सुखविंदर सिंह ने कहा कि जयपुर हमेशा मुझे प्रिय लगा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं अपने दोस्त के घर आया हूं। (फोटो: दिनेश डाबी)