12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आरयू में विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। चुनाव को लेकर पिछले छह सात दिनों से छात्र संगठनों की ओर से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Protest in RU demanding student union elections

गुरुवार सुबह 11 बजे से ही यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ी संख्या में छात्र नेता जुटना शुरू हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने जब छात्रों को खदेड़ना शुरू किया तो कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष आदित्य शर्मा और पुलिस के बीच बहस हो गई थी।

Protest in RU demanding student union elections

पुलिस ने जब छात्रों को खदेड़ना शुरू किया तो कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष आदित्य शर्मा और पुलिस के बीच बहस हो गई। इसके बाद पुलिस ने आदित्य शर्मा को हिरासत में लेकर जीप में बिठाया और थाने ले गई।

गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पिछले साल छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के फैसले पर भी सफाई दी और प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की थी।

हालांकि इसको लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी के 18 पूर्व अध्यक्ष जिनमें सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक कालीचरण सराफ समेत कई नेता शामिल है।

Protest in RU demanding student union elections

वह भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है।