
पूरे राजस्थान में नागौर ज़िले में पशुपालन विभाग सबसे ज्यादा पशु मेले आयोजित करवाता है। नागौर में सोमवार को रामदेव पशु मेले में राज्य के विभिन्न जिलों से 900 से ज्यादा पशु पहुंचे।

चमकदार सींग के साथ सजी-धजी नागौरी बैलों की जोड़ियां पशुपालकों व व्यापारियों को आकर्षित कर रही हैं।

मेले में 50 हजार से लेकर तीन लाख तक के बैलों की जोड़ी आई है।

मेले में विदेशी पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं।

खरीद-फरोख्त के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद, पंजाब एवं उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से व्यापारी मेले में आने लगे हैं।
