
जोधपुर. वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने कल सुबह नौ फाइटर प्लेन से शहर के आसमान को गुंजा दिया। हॉक विमानों की गर्जना से शहर के लोग छतों पर चढ़ गए। फोटोज : मनोज सैन

करीब २९ मिनट तक शहर के रातानाडा और आस-पास के क्षेत्र में पतंगों के मौसम की तरह छतों पर चहल-पहल रही। फाइटर प्लेन ने विभिन्न एयर फॉर्मेशन में कई करतब दिखाए। फोटोज : मनोज सैन

वायुसेना की सूर्यकिरण टीम के पायलट्स ने तीन-तीन विमानों के साथ समानांतर रूप से आसमान में उड़ान भरी। फोटोज : मनोज सैन

कुछ ही क्षणों में नारंगी और सफेद रंग के ९ एडवांस जेट ट्रेन हॉक विमान आसमान छूने लगे। टीम ने दो चरणों कम्पोजिट और शृंक में विभिन्न मैनुवर दिखाए। फोटोज : मनोज सैन

कम्पोजिट चरण में सभी नौ विमान एक साथ विभिन्न एयर फॉर्मेशन में उड़ रहे थे। कभी वे अंग्रेजी के टी अक्षर में अपने को व्यवस्थित करते नजर आए तो कभी लाइट कॉम्बेक्ट एयरक्राफ्ट तेजस के रूप में ढल गए। फोटोज : मनोज सैन

आसमान पर ५०० फीट ऊपर कभी तेजी से नीचे और कभी सामने आ रही हॉक विमानों ने वायुसेना स्टेशन पर बैठे स्कूली बच्चों और लोगों को रोमांचित कर दिया। फोटोज : मनोज सैन

शो देखने के लिए शहर की विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। पूर्व सांसद गजसिंह, कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर, डीसीपी अमनदीप कपूर सहित वायुसेना और आर्मी के कई अधिकारी व उनके परिवार के लोग शामिल हुए। फोटोज : मनोज सैन

इस एयर शो से दर्शकों का दिल जीतने के बाद आकाशवीरों ने मौजूद बच्चों व दर्शकों के साथ सेल्फी लेकर और ऑटोग्राफ देकर फिर से दिल जीत लिया। फोटोज : मनोज सैन

वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने ३० नवम्बर को खडग़वासला स्थित नेशलल डिफेंस एकेडमी में कैडेट्स के फेयरवेल में डिस्पले किया था। यहां से टीम विंग कमाण्डर अजीत कुलकर्णी के नेतृत्व में १४ पायलट्स नौ हॉक विमानों के जोधपुर पहुंची। फोटोज : मनोज सैन

जोधपुर में डिस्पले के बाद टीम सीधा कर्नाटक स्थित बीदर में अपने मुख्यालय के लिए रवाना हो गई। फोटोज : मनोज सैन