12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाशवीरों ने एयर शो के बाद कुछ इस अंदाज में जीता दर्शकों का दिल, देखें पिक्स

आकाशवीरों ने एयर शो के बाद कुछ इस अंदाज में जीता दर्शकों का दिल, देखें पिक्स

3 min read
Google source verification
IAF surya kiran air show in jodhpur

जोधपुर. वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने कल सुबह नौ फाइटर प्लेन से शहर के आसमान को गुंजा दिया। हॉक विमानों की गर्जना से शहर के लोग छतों पर चढ़ गए। फोटोज : मनोज सैन

IAF surya kiran air show in jodhpur

करीब २९ मिनट तक शहर के रातानाडा और आस-पास के क्षेत्र में पतंगों के मौसम की तरह छतों पर चहल-पहल रही। फाइटर प्लेन ने विभिन्न एयर फॉर्मेशन में कई करतब दिखाए। फोटोज : मनोज सैन

IAF surya kiran air show in jodhpur

वायुसेना की सूर्यकिरण टीम के पायलट्स ने तीन-तीन विमानों के साथ समानांतर रूप से आसमान में उड़ान भरी। फोटोज : मनोज सैन

IAF surya kiran air show in jodhpur

कुछ ही क्षणों में नारंगी और सफेद रंग के ९ एडवांस जेट ट्रेन हॉक विमान आसमान छूने लगे। टीम ने दो चरणों कम्पोजिट और शृंक में विभिन्न मैनुवर दिखाए। फोटोज : मनोज सैन

IAF surya kiran air show in jodhpur

कम्पोजिट चरण में सभी नौ विमान एक साथ विभिन्न एयर फॉर्मेशन में उड़ रहे थे। कभी वे अंग्रेजी के टी अक्षर में अपने को व्यवस्थित करते नजर आए तो कभी लाइट कॉम्बेक्ट एयरक्राफ्ट तेजस के रूप में ढल गए। फोटोज : मनोज सैन

IAF surya kiran air show in jodhpur

आसमान पर ५०० फीट ऊपर कभी तेजी से नीचे और कभी सामने आ रही हॉक विमानों ने वायुसेना स्टेशन पर बैठे स्कूली बच्चों और लोगों को रोमांचित कर दिया। फोटोज : मनोज सैन

IAF surya kiran air show in jodhpur

शो देखने के लिए शहर की विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। पूर्व सांसद गजसिंह, कलक्टर डॉ. रविकुमार सुरपुर, डीसीपी अमनदीप कपूर सहित वायुसेना और आर्मी के कई अधिकारी व उनके परिवार के लोग शामिल हुए। फोटोज : मनोज सैन

IAF surya kiran air show in jodhpur

इस एयर शो से दर्शकों का दिल जीतने के बाद आकाशवीरों ने मौजूद बच्चों व दर्शकों के साथ सेल्फी लेकर और ऑटोग्राफ देकर फिर से दिल जीत लिया। फोटोज : मनोज सैन

IAF surya kiran air show in jodhpur

वायुसेना की सूर्यकिरण टीम ने ३० नवम्बर को खडग़वासला स्थित नेशलल डिफेंस एकेडमी में कैडेट्स के फेयरवेल में डिस्पले किया था। यहां से टीम विंग कमाण्डर अजीत कुलकर्णी के नेतृत्व में १४ पायलट्स नौ हॉक विमानों के जोधपुर पहुंची। फोटोज : मनोज सैन

IAF surya kiran air show in jodhpur

जोधपुर में डिस्पले के बाद टीम सीधा कर्नाटक स्थित बीदर में अपने मुख्यालय के लिए रवाना हो गई। फोटोज : मनोज सैन