पंडित मोतीलाल शास्त्री संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान और वेदों के ज्ञाता थे और वेद शास्त्र भारत की मौलिक निधि
जोधपुर. पंडित मोतीलाल शास्त्री संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान और वेदों के ज्ञाता थे और वेद शास्त्र भारत की मौलिक निधि हैं। वेद के माध्यम से हमें धर्म और अध्यात्म का मार्ग सरल और सुगम नजर आता है। शंकर शिक्षायतन नई दिल्ली और जयनारायण व्यास विश्वविद्याालय के पं. मधुसूदन ओझा शोध प्रकोष्ठ संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के गांधी भवन में आयोजित पं. मधुसूदन ओझा के प्रधान शिष्य पं. मोतीलाल शास्त्री स्मृति व्याख्यानमाला में यह स्वर मुखर हुआ।