BhairavAshtami :200 किलो फूलों से सजा भैरव मंदिर, कचौरी व हलवे का लगाया भोग
कोटा. भैरव जयंती के शुभ अवसर पर बुधवार को श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। शहर के विभिन्न भैरव मंदिरों में विशेष पूजन-अभिषेक के साथ भैरव बाबा के जयकारे गूंजते रहे। इस मौके पर समिति की ओर से विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कंसुआ धाम स्थित प्राचीन काल भैरव मंदिर, केशवपुरा बालाकुंड भैरव मंदिर, थेगड़ा रकत्या भैरूजी मंदिर, स्टेशन राममंदिर स्थित भैरव मंदिर समेत अन्य जगहों पर भी धार्मिक आयोजन हुए।