तेरी छवि अति सुंदर सुखदायक…वंदन गणनायक…….चहुंओर बह रही भक्ति की बयार और गूंज रहे गणपति बप्पा के जयकारे
कोटा. शहर में गणेश महोत्सव के आयोजनों की धूम जारी है। जैसे-जैसे अनंत चतुर्दशी नजदीक आती जा रही है, उत्साह बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी शहर में गणेश पांडालों में धार्मिक, सांस्कृतिक व संदेशात्मक कार्यक्रम हुए। इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।