कोटा. मुकुन्दरा विहार िस्थत हरे कृष्ण मंदिर की ओर से शनिवार को रथयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में गौर निताई भक्तों पर कृपा बरसाने रथ में सवार होकर निकले। भगवन के दर्शन कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। जिस मार्ग से रथयात्रा निकाली लोगों ने स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। कहीं फूलों की वर्षा की गई कहीं प्रसाद वितरित किया गया। भगवान की यात्रा के लिए गुप्त वृंदावन, जयपुर से विशेष हाइड्रोकिल तकनीक पर आधारित रथ मंगवाया गया।