Weather:पानी ने घेरा ,लोग घरों में हुए कैद……देखिये तस्वीरे
कोटा. कोटा शहर में शनिवार को भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। बारिश दोपहर 12 बजे तक जारी रही। लगातार बारिश से निचली कॉलोनियों व बस्तियों में पानी भर गया। अतिवृष्टि से लोग उकता गए हैं। अब कामना कर रहे हैं कि बारिश का दौर थम जाए।बारां रोड, देवली अरब रोड और रेलवे स्टेशन क्षेत्र की कई कॉलोनियों में जल भराव हो गया।देवली अरब रोड स्थित सरकारी स्कूल आधा पानी में डूब गया।