21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फन बना रन: उत्साह से दौड़े कोटावासी

कोटा. शहर में आमजन को सेहत व सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश देने को लेकर रविवार को सीआईआईवाईआई कोटा की ओर से मैराथन यंगोथन का आयोजन किया गया। मैराथन सुबह 6 बजे से उम्मेद क्लब से शुरू हुई। इसमें शहर के 2 हजार से अधिक लोगों ने दौड़ लगाई। मैराथन में 5 किमी फन रन व 10 किमी टाइम्ड रन का आयोजन किया गया था। इसमें 18 वर्ष से अधिक हर उम्र के युवा शामिल हुए। दौड़ में महिला, पुरुष व बुजुर्ग भी शामिल हुए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Nov 21, 2022

फन बना रन: उत्साह से दौड़े कोटावासी

मैराथन से पूर्व जुंबा में शामिल युवा

फन बना रन: उत्साह से दौड़े कोटावासी

मैराथन में हिस्सा लेते शहरवासी

फन बना रन: उत्साह से दौड़े कोटावासी

मैराथन में शामिल धावक

फन बना रन: उत्साह से दौड़े कोटावासी

मैराथन में हिस्सा लेते शहरवासी

फन बना रन: उत्साह से दौड़े कोटावासी

मैराथन में हिस्सा लेते शहरवासी

फन बना रन: उत्साह से दौड़े कोटावासी

मैराथन में हिस्सा लेते शहरवासी

फन बना रन: उत्साह से दौड़े कोटावासी

मैराथन के बाद पदक के साथ खुशी व्यक्त करते धावक

फन बना रन: उत्साह से दौड़े कोटावासी

मैराथन में हिस्सा लेते शहरवासी

फन बना रन: उत्साह से दौड़े कोटावासी

मैराथन में अपने बच्चे की ट्रॉली को साथ लेकर दौड़ता धावक।