
यह बच्चे किसी ना किसी कला में दक्ष एवं निपुण है , कोई नृत्य के क्षेत्र में , तो कोई संगीत के क्षेत्र में , यहाँ तक इनमें से कुछ बच्चे माननीय राष्ट्रपति महोदय जी द्वारा भी सम्मानित किये जा चुके है , इन प्रतिभाशाली बच्चों में कोई लिटिल साइंटिस्ट भी है , तो कोई मनोरंजन एवं बॉलीवुड के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है , कुछ ऐसे चमकते हुए सितारें भी है जो टेलीविजन रियलिटी शो ' दि वॉइस किड्स ' में प्रदेश भर का नाम रोशन कर चुकें हैं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन समस्त प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच से जोड़ना था एवं इनके प्रयासों की सराहना करना था , ताकि जिससे ये बच्चे अपने भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम विश्व भर में उजागर करते रहें। समस्त कार्यक्रम बौद्ध शोध संस्थान , गोमतीनगर लखनऊ किये गए !

कार्यक्रम की शुरुवात इनोवेटिव पाठशाला के बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से की गई !

ध्रुव स्टार अवार्ड से कानपुर , वाराणसी , बहराइच लखनऊ एवं अन्य कई जिलो से 18 बच्चो को सम्मानित किया गया

1 . तनिष्ठा पुरी ( टॉप 8 - दि वॉइस किड्स ) 2 . शिवम जयसवाल ( लिटिल साइंटिस्ट ) 3. कुलसूम रिज़ावी ( राष्ट्रपति पदक विजेता ) 4. गुंतास कौर ( ब्रांड अम्बेसडर ऑफ़ यू ० पी ० प्रोजेक्ट्स ) 5 . चाहत मल्होत्रा ( समाज सेविका ) 6. ख़ुशी सक्सेना ( डी ० आई ० डी टॉप 15 ) 7. श्रेया पांडेय ( रियलिटी शो विनर ) 8. ताशु श्रीवास्तव ( स्टेज परफॉर्मर ) 9. स्तुति जैन ( यू ० पी ० 100 एक्टर ) 10. नंदिनी खरे ( क्लासिकल डांसर ) 11. वागीशा पंत ( एक्टर , डांसर एवं मॉडल ) 12. यथार्थ पांडेय ( एक्टर एंड डांसर ) 13. दिव्याम्बरी सक्सेना ( पेंटर ) 14. आस्था जैन ( स्टेज परफ़ॉर्मर एंड सोशल वर्कर ) 15. अनुराग अग्निहोत्री ( सिंगर ) 16. अंशिका सिंह ( डिवोशनल सिंगर ) 17. अदिति जायसवाल ( डांसर , एक्टर इन मूवी रेड़ ) 18. आरव शुक्ला ( फिल्म एक्टर ) इस समस्त कार्यक्रम का आयोजन इनोवेशन फॉर चेंज द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में - महंत दिव्यागिरि , अनूप तोलानी मजूद रहे ! कार्यक्रम में टीम से - हर्षित ,विशाल ,आशीष ,रोहित ,दीपक ,ऋषभ ,सजल ,स्नेहा , वंदना ,ज्योति ,नाशरा , वाणी आदि लोग मौजूद रहे !