17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में किड्स फेस्टिवल आयोजन देखें तस्वीरें

इनोवेटिव पाठशाला के बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से की गई

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 27, 2018

Kids Festival

यह बच्चे किसी ना किसी कला में दक्ष एवं निपुण है , कोई नृत्य के क्षेत्र में , तो कोई संगीत के क्षेत्र में , यहाँ तक इनमें से कुछ बच्चे माननीय राष्ट्रपति महोदय जी द्वारा भी सम्मानित किये जा चुके है , इन प्रतिभाशाली बच्चों में कोई लिटिल साइंटिस्ट भी है , तो कोई मनोरंजन एवं बॉलीवुड के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है , कुछ ऐसे चमकते हुए सितारें भी है जो टेलीविजन रियलिटी शो ' दि वॉइस किड्स ' में प्रदेश भर का नाम रोशन कर चुकें हैं।

Kids Festival

इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन समस्त प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच से जोड़ना था एवं इनके प्रयासों की सराहना करना था , ताकि जिससे ये बच्चे अपने भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम विश्व भर में उजागर करते रहें। समस्त कार्यक्रम बौद्ध शोध संस्थान , गोमतीनगर लखनऊ किये गए !

Kids Festival

कार्यक्रम की शुरुवात इनोवेटिव पाठशाला के बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से की गई !

Kids Festival

ध्रुव स्टार अवार्ड से कानपुर , वाराणसी , बहराइच लखनऊ एवं अन्य कई जिलो से 18 बच्चो को सम्मानित किया गया

Kids Festival

1 . तनिष्ठा पुरी ( टॉप 8 - दि वॉइस किड्स ) 2 . शिवम जयसवाल ( लिटिल साइंटिस्ट ) 3. कुलसूम रिज़ावी ( राष्ट्रपति पदक विजेता ) 4. गुंतास कौर ( ब्रांड अम्बेसडर ऑफ़ यू ० पी ० प्रोजेक्ट्स ) 5 . चाहत मल्होत्रा ( समाज सेविका ) 6. ख़ुशी सक्सेना ( डी ० आई ० डी टॉप 15 ) 7. श्रेया पांडेय ( रियलिटी शो विनर ) 8. ताशु श्रीवास्तव ( स्टेज परफॉर्मर ) 9. स्तुति जैन ( यू ० पी ० 100 एक्टर ) 10. नंदिनी खरे ( क्लासिकल डांसर ) 11. वागीशा पंत ( एक्टर , डांसर एवं मॉडल ) 12. यथार्थ पांडेय ( एक्टर एंड डांसर ) 13. दिव्याम्बरी सक्सेना ( पेंटर ) 14. आस्था जैन ( स्टेज परफ़ॉर्मर एंड सोशल वर्कर ) 15. अनुराग अग्निहोत्री ( सिंगर ) 16. अंशिका सिंह ( डिवोशनल सिंगर ) 17. अदिति जायसवाल ( डांसर , एक्टर इन मूवी रेड़ ) 18. आरव शुक्ला ( फिल्म एक्टर ) इस समस्त कार्यक्रम का आयोजन इनोवेशन फॉर चेंज द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में - महंत दिव्यागिरि , अनूप तोलानी मजूद रहे ! कार्यक्रम में टीम से - हर्षित ,विशाल ,आशीष ,रोहित ,दीपक ,ऋषभ ,सजल ,स्नेहा , वंदना ,ज्योति ,नाशरा , वाणी आदि लोग मौजूद रहे !