20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के नेताओं और खूंखार माफियाओं पर बेस्ड हैं ये वेब सीरीज, मुलायम सिंह से लेकर बृजेश सिंह तक है शामिल

उत्तर प्रदेश के कई नामी नेता और खूंखार माफियाओं ऐसे हैं जिनके रियल लाइफ पर बेस्ड कई वेब सीरीज बन चुकी हैं। इनमें मुलायम सिंह यादव, मायावती और डॉन बृजेश सिंह का नाम शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में और आप उन्हें कहां देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Feb 01, 2024

ott_web_series_on_up_politician_and_mafias.jpg

उत्तर प्रदेश के कई नामी नेता और खूंखार माफियाओं ऐसे हैं जिनके रियल लाइफ पर बेस्ड कई वेब सीरीज बन चुकी हैं। इनमें मुलायम सिंह यादव, मायावती और डॉन बृजेश सिंह का नाम शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में और आप उन्हें कहां देख सकते हैं।

photo_6186050643949633361_y.jpg

साल 2021 में नेटफ्लिक्स(Netflix) पर मैडम चीफ मिनिस्टर(Madam Chief Minister) नाम से एक वेब सीरीज रिलीज हुई थी। बताया जाता है कि यह फिल्म बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आधारित है। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में लखनऊ के चर्चित गेस्ट हाउस कांड का भी सीन है।

photo_6186050643949633367_x.jpg

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' (Main Mulayam Singh Yadav) यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक है।

photo_6186050643949633368_x.jpg

फेमस वेब सीरीज 'रक्तांचल' (Raktanchal) को आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं। कथित तौर पर यह वेब सीरीज पूर्वांचल के बाहुबली और वाराणसी से MLC रहे बृजेश सिंह पर आधारित है।

photo_6186050643949633379_y.jpg

जी5 (ZEE5) ओरिजिनल वेब सीरीज 'रंगबाज' (Rangbaaz) खूंखार डॉन श्री प्रकाश शुक्ला पर बेस्ड है।

photo_6186050643949633380_x.jpg

MX प्लेयर पर रिलीज हुई फेमस वेब सीरीज 'भौकाल' (Bhaukal) एक जाबांज पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा पर आधारित है।