22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यायालय के आदेश पर पार्श्वनाथ मंदिर के सामने से हटाए अतिक्रमण

2 min read
Google source verification
Encroachment removed in front of Parshvanath temple on court orders

मेड़ता रोड. कस्बे में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भगवान पार्श्वनाथ का मेला 27 सितबर को भरेगा। इसके लिए न्यायालय के आदेश पर पार्श्वनाथ मंदिर के सामने लगे केबिनों को हटाने की कार्रवाई सोमवार को शुरू की गई।

Encroachment removed in front of Parshvanath temple on court orders

 जिला एवं सेशन न्यायालय मेड़ता के सेल अमीन अमित आत्रेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। लंबे समय से मंदिर की मेला भूमि पर अतिक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा था, जिसका जी चाहा उसी ने खाली पड़ी जमीन पर केबिन रखकर कब्जा कर रखा था।

Encroachment removed in front of Parshvanath temple on court orders

 कुछ लोगों ने तो जमीन पर केबिन लगाकर दूसरे लोगों को किराए पर भी दे रखे थे। केबिन हटाने की कार्यवाई का कई लोगों ने विरोध किया। मन्दिर कमेटी से वार्ता भी हुई, लेकिन वार्ता विफल रही। 

Encroachment removed in front of Parshvanath temple on court orders

मेड़ता रोड. मेला भूमि सेअतिक्रमण हटाने के दौरान उपस्थित पुलिस बल और भीड़।

Encroachment removed in front of Parshvanath temple on court orders

 अब मेले को देखते हुए बाकी का अतिक्रमण मेले के बाद हटाया जाएगा। अतिक्रमण कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेड़ता रोड़, गोटन, मेड़ता सिटी पुलिस सहित आरएसी के जवान भी तैनात किया गए।