
नानी बीहड़ में पानी भराव का आक्रोश बुधवार को उबाल खा गया।

विरोध में ग्रामीणों ने नानी चौराहे पर आम सभा कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया।

इस दौरान सीकर सालासर हाईवे को जाम कर नारेबाजी भी की

इस मार्ग पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

एडीएम रतन कुमार व नगर परिषद आयुक्त सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया।