31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्‍तर प्रदेश की इस सरकारी अधिकारी का यह टैलेंट देखकर चौंक जाएंगे आप- देखें तस्‍वीरें

गाजियाबाद में तैनात स्‍पोट्र्स अधिकारी अनिता नागर का नया टैलेंट सामने आया है

2 min read
Google source verification
Mrs UP Anita Nagar

नोएडा की अनिता नागर मिसेज यूपी परसोनाफाइड के खिताब से नवाजी गई हैं।

Mrs UP Anita nagar

अनिता नागर स्पोटर्स आॅफिसर हैं। फिलहाल वह गाजिाबाद में तैनात हैं। उनकी 2007 में शादी हुई थी।

Mrs UP Anita nagar

अनिता नागर ने अंडर-35 एज कैटेगिरी में हिस्सा लेकर यह खिताब हासिल किया है।

Mrs UP Anita nagar

यह प्रतियोगिता आगरा में 30 सितंबर को आयोजित हुई थी। अलग-अलग कैटेगिरी में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में अनिता नागर विजेता बनी हैं।

Mrs UP Anita nagar

अनिता नागर ने पहली बार किसी ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लिया है। उनका कहना है क‍ि वह कॉलेज में पढ़ाई के दौरान फैशन शो में हिस्सा लिया करती थीं। उसी दौरान उन्‍होंने रैम्प पर कैटवॉक किया था।

Mrs UP Anita nagar

आगरा में आयोजित हुई मिस यूपी व मिसेज यूपी की प्रतियोगिता में नोएडा, आगरा, झांसी, लखनऊ, हाथरस समेत अन्य शहरों में ऑडिशन का आयोजन किया गया था।