
35 साल की शैलजा द्विवेदी मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थीं।

शैलजा और अमित द्विवेदी की शादी 2009 में हुई थी। उनका एक छह साल का बेटा भी है।

2015 में अमित की पोस्टिंग नागालैंड के दीमापुर में थी। वहां आरोपी मेजर हांडा उनका पड़ोसी था। उस दौरान शैलजा और निखिल की दोस्ती हुई थी।

मिसेज इंडिया अर्थ 2017 के फाइनल में पहुंचने वाली शैलजा पति अमित के साथ दो माह पहले दिल्ली आ गई थी। इस बीच आरोपी मेजर उन्हें परेशान करता रहा।

मेजर हांडा ने शैलजा से मिलने दीमापुर से दिल्ली आया था। शनिवार सुबह कार में शादी को लेकर निखिल की शैलजा से बहस हुई, जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी।

शैलजा को सिंगिंग, डांसिंग, कुकिंग और बॉलीवुड गाने सुनना पसंद था। उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी।